Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली के आजाद मार्केट में 3 इमारतें ढहने से मचा हड़कंप, 1 व्यक्ति की मौत

राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट में शुक्रवार सुबह तीन इमारतें ढहने की खबर है।शुरुआती जानकारी में इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्त...


राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट में शुक्रवार सुबह तीन इमारतें ढहने की खबर है।शुरुआती जानकारी में इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मनोज कुमार के तौर पर हुई है। माना जा रहा है कि कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। पुलिस और प्रशासन के साथ टीमें मौके पर पहुंचकर तलाश और राहत एवं बचाव के कामों में जुटी हैं।


जो इमारतें ढही हैं वह काफी पुरानी और जर्जर हालत वाली बताई जा रही हैं। इस हादसे में इमारतों के बाहर सड़क पर खड़ा एक ट्रक की इनकी चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।


बता दें कि, हर बार मॉनसून के दौरान बारिश के मौसम में जर्जर हालत वाले मकान और इमारतें गिरने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात को हुई भारी बारिश हुई थी। इसके चलते सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिला था।




कोई टिप्पणी नहीं