Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पहली स्वदेशी चिप इसी साल लॉन्च की जाएगी : वैष्णव

 हैदराबाद, एजेंसी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि देश की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्ट...



 हैदराबाद, एजेंसी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि देश की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप इसी साल पेश की जाएगी। वह केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के 85वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर देशों में से एक बनने जा रहा है। आज, कुछ सबसे तकनीकी चिप हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, गुरुग्राम और चेन्नई जैसे शहरों में डिजाइन किए जाते हैं। उन्होंने कहा, अब हम सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण शुरू कर रहे हैं। हमने पहले ही छह सेमीकंडक्टर संयंत्रों को मंजूरी दे दी है। इस वर्ष तक हमारे पास पहली मेड इन इंडिया चिप होगी।



कोई टिप्पणी नहीं