Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

नशा नेटवर्क के खिलाफ खेल अभियान, पंजाब के गांवों में सरकार बना रही वर्ल्ड क्लास स्टेडियम

  पंजाब की धरती इन दिनों बदलाव के निर्णायक दौर से गुजर रही है. इसका श्रेय पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को जाता है. एक समय था जब गांवों म...


 पंजाब की धरती इन दिनों बदलाव के निर्णायक दौर से गुजर रही है. इसका श्रेय पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को जाता है. एक समय था जब गांवों में युवाओं का भविष्य नशे की गिरफ्त में फंसा रहता था, अब भगवंत मान सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है जहां युवा नशे से नहीं, बल्कि खेलों के जरिए अपनी पहचान बना भी बना रहे हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो किया है वो केवल नीतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव-गांव में खेल स्टेडियम की शक्ल में दिखाई दे रहा है. ये सिर्फ खेल के लिए नहीं, बल्कि नशे से जूझते युवाओं के लिए जीवन की नई शुरुआत है.

सरकार पंजाब के युवाओं को खेल का मैदान दे रही है, दिशा दे रही है और इसी के साथ नशे से मुक्ति की ठोस जमीन भी दे रही है. जहां पर सूबे का युवा अब खेलों में उड़ान भरने के लिए तैयारी कर रहा है. पूरे पंजाब में मान सरकार ने 10,000 लो-कॉस्ट खेल मैदान और 3,000 हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास खेल स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है. पहले चरण में 3,000 हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का काम शुरू हो चुका है.

खेल का मैदान हर गांव की पहचान

ये मैदान अब गांवों की नई पहचान बनेंगे. फेंसिंग से सुरक्षित, हरी घास से ढंके, हाई मास्ट लाइटों से रोशन, शुद्ध पानी, साफ़-सुथरे टॉयलेट्स और तमाम खेल सुविधाओं से लैस होंगे. सरकार शहरों और गांवों में हर उम्र के लिए खेल और जिम की सुविधा उपलब्ध कराएगी है. जिससे पंजाब सेहतमंद भी बनेगा. पंजाब के 3083 गांवों में इन हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास स्टेडियम के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है और निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

पंजाब सरकार की योजना इतनी पारदर्शी है कि सभी टेंडर प्रक्रिया महज़ दो-तीन दिनों में ही पूरी की जा रही है. अब गांवों के युवा सिर्फ टीवी पर क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी या कुश्ती नहीं देखेंगे, बल्कि खुद मैदान में उतरेंगे. जो युवा कभी खाली समय में गलत संगत और नशे की लत का शिकार हो जाते थे, वे अब फिटनेस, अनुशासन और खेल भावना की ओर बढ़ रहे हैं. यह योजना केवल युवाओं को सेहतमंद और खेलों में आगे बढ़ने के लिए नहीं है, बल्कि ये एक सामाजिक क्रांति भी है.

खेल इच्छाशक्ति को मजबूती देता है

नशे से जूझते समाज को खेल के माध्यम से पुनर्जीवित करना किसी प्रशासनिक आदेश से नहीं, एक मजबूत इच्छाशक्ति से ही संभव होता है, और वह इच्छाशक्ति आम आदमी पार्टी की सरकार में साफ़ झलकती है. पंजाब अब बदलेगा, क्योंकि उसका युवा बदल चुका है. वह मैदान चाहता है, मंच चाहता है और अपने दम पर आगे बढ़ने का मौका चाहता है और भगवंत मान की सरकार ने उसे यह सब देना शुरू कर दिया है.

आज मैदानों में हंसी है, दौड़ है, मुकाबला है, और सबसे बड़ी बात, अब वहां नशे की कोई जगह नहीं है. ये मैदान उम्मीदों की नई बुनियाद हैं, जहां पंजाब का युवा अब हार नहीं, जीत की आदत डाल रहा है. इसलिए पंजाब अब आगे बढ़ता जा रहा है. और पूरे देश का भी खेलों में मार्गदर्शन कर रहा है.




ليست هناك تعليقات