दिल्ली पुलिस में करीब तीन साल पहले तमिलनाडु काडर के अधिकारी संजय अरोड़ा को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। वे 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे है...
दिल्ली पुलिस में करीब तीन साल पहले तमिलनाडु काडर के अधिकारी संजय अरोड़ा को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। वे 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस बीच अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि अगला पुलिस कमिश्नर कौन होगा? इसे लेकर कयासों का दौर जारी है।
यूटी काडर या बाहरी काडर से बनेगा कमिश्नर?
हालांकि, इस बार पुलिस कमिश्नर कौन होगा से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि इस बार पुलिस की कमान क्या यूनियन टेरिटरी (यूटी) काडर के अधिकारी को मिलेगी या फिर एक बार फिर से बाहरी काडर का अधिकारी राजधानी की पुलिस की कमान संभालेगा? पुलिस मुख्यालय में तो हर यूनिट के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बस इस बात को लेकर ही चर्चा गरम है।
अब तक किसी भी नाम को लेकर कोई भी अधिकारी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं दिखाई दे रहा है। दरअसल, पिछले कुछ वर्षो में दिल्ली पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर चल रहे ट्रेंड को देखते हुए किसी भी नाम पर आखिरी दिन तक पूर्ण विराम नहीं लग पाया है। कारण साफ है। चाहे वर्तमान कमिश्नर संजय अरोड़ा हों या फिर इसके पहले के कमिश्नर राकेश अस्थाना ही क्यों न हो, इन दोनों ही की नियुक्ति के बारे में अचानक से ही सरकार की तरफ आदेश आया। वह भी एकदम आखिरी समय में।
पांच नामों पर चर्चा
पुलिस महकमे में चल रही चर्चाओं में यूटी काडर के तीन नाम, तो दो नाम बाहरी काडर के लिए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यालय में वरिष्ठ पदों पर तैनात ऐसा कोई भी अधिकारी नहीं है, जो पूरे विश्वास के साथ इन पांच नामों में से किसी भी एक नाम को लेकर यह बता सके कि आखिरकार अगला कमिश्नर कौन होगा?
कोई टिप्पणी नहीं