विश्व संरक्षण दिवस के अवसर पर समवेदना फाउंडेशन ने नोएडा सेक्टर-33 के चिल्ड्रन पार्क में वृक्षारोपण और गौरैया संरक्षण को समर्पित जागरूकता क...
विश्व संरक्षण दिवस के अवसर पर समवेदना फाउंडेशन ने नोएडा सेक्टर-33 के चिल्ड्रन पार्क में वृक्षारोपण और गौरैया संरक्षण को समर्पित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता उत्पन्न करने हेतु फलदार और औषधीय पौधे रोपित कराए गए।
इस अभियान में निदेशक उद्यान विभाग आनंद मोहन, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रोहित घई, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुप्ता, समाजसेविका राजेश्वरी त्यागराजन, बबीता, 'द ग्रीन अर्थ' के संस्थापक प्रशांत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समवेदना ज्ञानशाला के बच्चों ने भी इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्था की अध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और गौरैया बचाओ मिशन समवेदना फाउंडेशन की प्राथमिकताओं में हैं। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथियों को संगिनी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित कढ़ाई थैले, पौधे और गौरैया के घोंसले भेंट किए गए।
ليست هناك تعليقات