Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

डासना जेल में बंदियों की सफलता पर सम्मान समारोह, शिक्षा से जीवन में बदलाव का संदेश

डासना जिला कारागार में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बंदियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। परमार्थ सेवा ट्रस्ट द...


डासना जिला कारागार में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बंदियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। परमार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि बीके शर्मा 'हनुमान' ने छात्रों को प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपना भविष्य संवार सकता है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो।



जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रयास बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हैं। ट्रस्ट अध्यक्ष वीके अग्रवाल और समाजसेवी अजय गुप्ता ने सफल छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए। डिप्टी जेलर अरविंद कुमार, बृजेश नारायण पांडे, विजयलक्ष्मी गुप्ता, शिवानी यादव व कुंती दोहरे समेत अन्य जेल कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरसी शर्मा, अंकुर गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, गौरव त्यागी और जितेंद्र भटनागर भी मौजूद रहे।





ليست هناك تعليقات