Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

राधिका के पापा को पसंद आया था म्यूजिक, फिर इंस्टा क्यों बंद किया? इनामुल हक ने बताया

गुरुग्राम के पॉश सुशांत लोक इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की...


गुरुग्राम के पॉश सुशांत लोक इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता दीपक यादव ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद राधिका के एक पुराने म्यूजिक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में राधिका के साथ दिख रहे एक्टर इनामुल हक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राधिका के पिता को म्यूजिक वीडियो पसंद आया था।


पिता को पसंद आया था म्यूजिक'


दुबई से न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए इनामुल हक ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने दावा किया कि राधिका के पिता को हमारा म्यूजिक वीडियो पसंद आया था। ये बात राधिका ने खुद इनामुल को बताई थी। इनामुल ने कहा, 'मैं राधिका से पहली बार दुबई में टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान मिला था। बाद में हमने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया। शूटिंग के सेट पर राधिका अपनी मां के साथ आई थी। उसने हमें बताया कि वह इस फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती है।'


'कैसे बंद हुआ इंस्टाग्राम'


इनामुल ने राधिका के इंस्टाग्राम अकाउंट के बंद होने को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राधिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पहले भी दो-तीन बार डीएक्टिवेट और एक्टिवेट कर चुकी है। ये उसके लिए सामान्य था।


इनामुल हक ने सफाई दी कि उनका राधिका के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता था। उन्होंने कहा, 'हमने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया। मेरे लिए वह सिर्फ एक को एक्टर थी। शूटिंग के बाद हमारा कोई संपर्क नहीं रहा।' इनाम ने यह भी अफसोस जताया कि इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता क्यों ऐसा किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।'




कोई टिप्पणी नहीं