Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कभी सोचा नहीं था... दिल्ली के CUET टॉपर की सक्सेस स्टोरी, हासिल की ऑल इंडिया रैंक 2

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके की गलियां शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों और खुशियों की गूंज से गुलजार थी। वजह थी 17 साल के अर्जव जैन की शानदार कामयाबी, ...


दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके की गलियां शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों और खुशियों की गूंज से गुलजार थी। वजह थी 17 साल के अर्जव जैन की शानदार कामयाबी, जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर दिल्ली का नाम रौशन किया। अर्जव ने बताया कि उनकी परीक्षा अच्छी गई थी, लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि वो टॉप कर देंगे।


किस कॉलेज में लेना चाहते हैं एडमिशन?


कृष्णा नगर का यह होनहार सितारा हमेशा से दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में अपनी कॉलेज लाइफ की कल्पना करता था। उसका सपना है श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में दाखिला लेना और इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल करना। भाई परमानंद विद्या मंदिर से स्कूलिंग पूरी करने वाले अर्जव का कहते हैं, 'मेरे शिक्षकों ने हर सवाल का जवाब धैर्य से दिया और मेरे माता-पिता मेरी सबसे बड़ी ताकत बने। उनकी वजह से ही मैं आज यहां हूं।'


मेहनत लाई रंग


पिछले कुछ महीने अर्जव के लिए रात-दिन पढ़ाई और तनाव से भरे थे। जब NTA ने आंसर की जारी की, तो उनकी धड़कनें बढ़ गई थीं। लेकिन अब, जब मेहनत रंग लाई, तो अर्जव का चेहरा खुशी से दमक रहा है। उन्होंने कहा, 'अब मैं कॉलेज लाइफ का मजा लूंगा। फेस्टिवल्स, नए दोस्त और करियर पर फोकस सब कुछ एक साथ। अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं, जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया।


CUET-UG: सपनों का रास्ता


CUET-UG देशभर के छात्रों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले का सुनहरा मौका है। NTA के मुताबिक, इस साल 13,54,699 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 10,71,735 ने 13 मई से 4 जून 2025 तक हुई परीक्षाओं में हिस्सा लिया। अर्जव की कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं।




ليست هناك تعليقات