Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में घर में घुसा विषखापर, मचा हड़कंप; वन विभाग ने पकड़ा, जंगल में छोड़ा

  भरथना/इटावा, 5 जुलाई 2025: कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर में शुक्रवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में विशालकाय विषखापर घुस आया। ...

 


भरथना/इटावा, 5 जुलाई 2025:


कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर में शुक्रवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में विशालकाय विषखापर घुस आया। छिपकली जैसी संरचना वाले इस जीव को देखकर घर के सदस्य डर के मारे बाहर भाग खड़े हुए। तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया।


वन विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद विषखापर को सुरक्षित पकड़ा और बोरी में बंद किया। टीम के कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि इसे सरायचौरी के जंगलों में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि यह जीव आमतौर पर खेतों या जंगलों में पाया जाता है और बारिश व जलभराव के कारण गलती से रिहायशी इलाके में घुस आया होगा।


राजेश कुमार ने बताया कि इस जीव को मॉनिटर लिजार्ड कहा जाता है, जो विषैला तो नहीं होता लेकिन इसके मुंह में खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं। काटने पर गंभीर संक्रमण हो सकता है, जो जानलेवा भी हो सकता है।


वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि बरसात में ऐसे जीव रिहायशी इलाकों में भटक सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें और दिखने पर तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें, ताकि सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।






ليست هناك تعليقات