Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

रेड अलर्ट पर राजस्थान के कई जिले! भारी बारिश की चेतावनी, इन शहरों में दो दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

 राजस्थान में बदलते मौसम ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस...



 राजस्थान में बदलते मौसम ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस संबंध में विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है. आसमानी आफत को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया है.


जयपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3-4 दिनों में प्रदेश के लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.


राजस्थान के लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन आसमान से बरसने वाली आफत सुकून का मौसम बिगाड़ सकती है. जिला प्रशासन ने कई जिलों के स्कूलों में 28 और 29 जुलाई को छुट्टी का ऐलान कर दिया है. बारां, बांसवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए जिलाधिकारियों ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं.


इन जिलों में बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें झालावाड़, जित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में रेड अलर्ट तो बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि, प्रदेश के अन्य कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.


विभाग ने भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अति भारी व एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.


और कहां होगी बारिश?


मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पाली, अजमेर, टोंक, बारां सहित कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश कुशलगढ़, बांसवाड़ा में हुई. यहां 136 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को भी इन जगहों पर तेज बारिश के आसार हैं.




कोई टिप्पणी नहीं