Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कैसी तबीयत है.. पूछकर बदमाशों ने मोबाइल-गहने ठग लिए, गाजियाबाद में बेखौफ अपराधी

गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राजचौपला के पास महिला को झांसा देकर जेवर और मोबाइल लेकर बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों क...


गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राजचौपला के पास महिला को झांसा देकर जेवर और मोबाइल लेकर बदमाश भाग खड़े हुए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

रास्ता पूछने के बहाने बातों में फंसाया

निवाड़ी निवासी अनीता की कई दिन से तबीयत खराब चल रही थी। महिला का मोदीनगर के ही एक अस्पताल से इलाज चल रहा है। महिला गुरुवार को अस्पताल दवा लेने आई थी। इस दौरान रास्ते में ही दो लोग मिले और उससे रास्ता पूछने के बहाने अपनी बातों में फंसाने लगे। आरोप है कि उन्होंने महिला से उसकी तबीयत के बारे में पूछा। इसपर महिला ने बताया कि उन्हें पैरों में दर्द रहता है। इसपर आरोपियों ने कहा कि वे उनका उपचार करा देंगे। इसके बाद आरोपियों ने महिला से जेवर उतरवा लिया और कहा कि जेवर और मोबाइल को पर्स में रख लिजिए।

पर्स लेकर हुए फरार

इसके बाद महिला से दो कदम आगे व पीछे चलने के लिए कहा। इसके बाद बातों ही बातों में आरोपियों ने महिला से पर्स ले लिया और फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक वे भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, जिसमें सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर आ रहे हैं। इस संबंध में एसीपी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।




ليست هناك تعليقات