Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश जारी, सड़कोंं पर जलभराव से जाम तक कैसा हाल

 दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने आज पूरी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कई ...


 दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने आज पूरी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ के साथ मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऑफिस टाइम के दौरान हुई बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव होने से ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई है। इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

आईटीओ, पंचकुईंया रोड समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस कुछ जगहों पर लोग पैदल ही गाड़ियों को धक्का लगाते देख गए। सड़कों पर जलभराव के चलते कई जगहों पर लंबा जाम लग गया है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, फरुखनगर, सोहना, नूंह (हरियाणा) सहारनपुर के कई स्थानों पर हल्की आंधी और बिजली (30-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान) में भी हल्की आंधी (30-40 किमी/घंटा तेज हवाओं) और बिजली कड़कने के साथ हल्की वर्षा होने की बहुत संभावना है।


वहीं, रोहतक, झज्जर, पलवल, बावल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) किठौर, हापुड, गुलावटी, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर (यूपी) तिजारा, खैरथल, अलवर, विराटनगर, नगर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़ (राजस्थान)। बिजनौर, हस्तिनापुर, गढ़मुक्तेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है।

 

दिल्ली में मंगलवार को बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने का अनुमान


मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।


दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है।


भाषा के मुताबिक, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी 'स्काईमेट' के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "दिल्ली, 28 और 29 जुलाई को मॉनसून की बारिश में भींगने के लिए तैयार हो जाइए। एलपीए (कम दबाव का क्षेत्र) दिल्ली के दक्षिण से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा।"




कोई टिप्पणी नहीं