वृंदावन, 27 जुलाई: रमणरेती स्थित श्री हनुमान टेकरी आश्रम में हरियाली तीज के पावन पर्व पर भव्य जूलन उत्सव और विशेष श्रृंगार का आयोजन किया ग...
वृंदावन, 27 जुलाई:
रमणरेती स्थित श्री हनुमान टेकरी आश्रम में हरियाली तीज के पावन पर्व पर भव्य जूलन उत्सव और विशेष श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला, जहां भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और भक्त शिरोमणि हनुमान जी को हरियाली के प्रतीक हरे वस्त्र पहनाकर अलंकृत किया गया।
मुख्य मंच पर विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को भी पारंपरिक झूले पर विराजमान कर श्रद्धा और उल्लास के साथ झुलाया गया। महंत शिव बालकदास जी महाराज एवं दशरथदास जी महाराज की अगुवाई में उत्सव की शुरुआत हुई। इन संतों के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजन-अर्चन, आरती और भजन-कीर्तन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
मंदिर परिसर को फूलों, दीपों और रंगीन झांकियों से सजाया गया था, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आभामंडल से जगमगा उठा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर पहुंचने लगी थी, जो देर शाम तक दर्शन व झूला महोत्सव में सहभागी रही।
इस अवसर पर मंदिर में प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 8 बजे तक विशेष झूला उत्सव और संकीर्तन का आयोजन होगा, जो पूर्णिमा तक जारी रहेगा। संतों ने बताया कि श्रीराम और श्रीकृष्ण एक ही परब्रह्म के रूप हैं और दोनों की झूला लीला एक ही आध्यात्मिक परंपरा का विस्तार है।
हनुमान टेकरी आश्रम में इस परंपरागत उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष श्रद्धा देखी गई। संतों व भक्तों के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन अत्यंत दिव्य और प्रभावशाली रहा।
कोई टिप्पणी नहीं