पपला महाकाल गैंग का कुख्यात गैंगस्टर मनींद्र सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मनींद्र सिंह दिल्ली में दो किडनैपिंग केस में वांछित था...
पपला महाकाल गैंग का कुख्यात गैंगस्टर मनींद्र सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मनींद्र सिंह दिल्ली में दो किडनैपिंग केस में वांछित था। पुलिस का कहना है कि यह शातिर अपराधी पिछले दो साल से फरार था, जब उसने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर एक व्यापारी का अपहरण किया था। मनींद्र के खिलाफ लूट, उगाही और अपहरण जैसे 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी
2023 में मनींद्र ने जयपुर के एक व्यक्ति को झांसा दिया। उसने मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर फर्जी क्रिप्टोकरेंसी स्कीम में निवेश के लिए उकसाया। उसने पीड़ित को 30 लाख रुपये नकद या चेक के साथ दिल्ली बुलाया। जैसे ही वह आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा, मनींद्र और उसके साथियों ने उसे अगवा कर लिया, 2 लाख रुपये लूटे और उसका सामान भी छीन लिया।
क्राइम का पुराना इतिहास
पुलिस के मुताबिक, मनींद्र का अपराध का इतिहास पुराना है। 2018 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक और व्यक्ति को क्रिप्टोकरेंसी निवेश के बहाने दिल्ली के डाबरी इलाके में बुलाया। वहां उसे बंदूक की नोक पर अगवा किया गया और 0.33 बिटकॉइन के साथ 20,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए उगाह लिए गए। उसी साल, मनींद्र ने राजस्थान में भी एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे पैसे ऐंठे थे।
सुरक्षा गार्ड बनकर छिपा था शातिर
रेवाड़ी का रहने वाला मनींद्र 2023 और 2024 में भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस से बचने के लिए वह भिवाड़ी की एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। अपनी पहचान छिपाने के लिए वह बार-बार अपना हुलिया बदलता रहता था। पहले वह एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था, लेकिन बाद में उसने दूसरी कंपनी जॉइन कर ली।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा
सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर भिवाड़ी में छापेमारी की। टप्पुखेड़ा में निजी कंपनी के परिसर की तलाशी लेने के बाद मनींद्र को धर दबोचा गया। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) हर्ष इंदोरा ने बताया कि मनींद्र को पहले एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया और जांच में शामिल नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि मनींद्र की गिरफ्तारी से कई बड़े अपराधों के तार जुड़े मामलों का खुलासा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं