उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी मेंढूं गांव में शुक्रवार शाम एक फैक्ट्री की छत गिरने से दो मजदूर मलबे में दबने स...
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी मेंढूं गांव में शुक्रवार शाम एक फैक्ट्री की छत गिरने से दो मजदूर मलबे में दबने से घायल हो गए। घायलों को सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई की शाम करीब 6 बजे न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी मेंढू गांव में एक परिसर की छत गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दुकानों के बाहर सामान रखने के लिए लोहे के छोटे स्टैंड बनाने वाली एक फैक्ट्री की छत गिर गई थी, जिससे दो मजदूर मलबे में दबने से घायल हो गए, जिन्हें पहले ही सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर सिविल लाइंस ले जाया जा चुका था। घायलों की पहचान ताजीम (25 वर्ष) और अकरम (25 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा इस संबंध में न्यू उस्मानपुर थाने में बीएनएस की धारा 290/125(a)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है।
वेलकम में चार मंजिला मकान गिरने से हो गई थी 6 लोगों की मौत
गौरतलब है कि बीते 12 जुलाई को ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ही वेलकम इलाके में भी एक चार मंजिला इमारत ढहने से दो साल की बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग घायल हुए थे। एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत कई एजेंसियों को रेस्क्यू के काम में लगाया गया था। इस घटना में मकान मालिक मतलूब (50), उनकी पत्नी राबिया (46) और दो बेटे जावेद (23) एवं अब्दुल्ला (15) की मौत हो गई। हादसे में 27-वर्षीय जुबिया और उनकी दो-वर्षीय बेटी फोजिया सहित दो और लोगों की भी जान चली गई।
कोई टिप्पणी नहीं