Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली फिर गरजा बुलडोजर, इस मार्केट से हटाया गया अवैध निर्माण और अतिक्रमण

देश की राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर अभियान लगातार जारी है। इस दौरान मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर बाज...



देश की राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर अभियान लगातार जारी है। इस दौरान मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर बाजार में कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें कई अवैध निर्माणों और सड़क किनारे बनी गुमटियों को हटाया गया। इस अभियान के दौरान बाजार को अस्थायी रूप से बंद रखा गया और कई अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।


कार्रवाई की वजह के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि इलाके में हुए अतिक्रमण की वजह से लगातार ट्रैफिक जाम हो रहा था और लोगों को भारी परेशानी होने की शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


कार्रवाई के दौरान की गई सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया था। इस दौरान करीब 200 पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी थी।'

 
इस बारे में पीटीआई को प्राप्त एसटीएफ की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मई 2025 के अंत तक, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने सबसे ज्यादा 584 किलोमीटर सड़कों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें साफ किया, इसके बाद नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने 390.61 किलोमीटर लंबी सड़कों से अवैध निर्माण साफ किए जबकि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस साल 59.56 किलोमीटर सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त किया।





कोई टिप्पणी नहीं