नोएडा, 6 जुलाई 2025: लोटस बुलेवार्ड परिसर में आयोजित एपेक्स बास्केटबॉल इनविटेशनल चैम्पियनशिप 2025 में ग्रेट वैल्यू शरणम की टीम ने सीनियर औ...
नोएडा, 6 जुलाई 2025:
लोटस बुलेवार्ड परिसर में आयोजित एपेक्स बास्केटबॉल इनविटेशनल चैम्पियनशिप 2025 में ग्रेट वैल्यू शरणम की टीम ने सीनियर और जूनियर दोनों श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
सीनियर फाइनल में ग्रेट वैल्यू शरणम ने लोटस बुलेवार्ड सीनियर्स A को 25-22 से हराया, जबकि जूनियर फाइनल में लोटस बुलेवार्ड जूनियर्स को 12-10 से मात दी। दोनों मुकाबले रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहे।
यह आयोजन खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों का जोश और समर्पण देखने लायक रहा। सभी विजेता और प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा बधाई दी गई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
ليست هناك تعليقات