‘ये तो वही तांत्रिक है जिसने…’, नई नवेली दुल्हन से की गंदी हरकत, फिर भाग गया, वापस लौटा तो गांव वालों ने कर दी खटिया खड़ी

 


बिहार के बक्सर में तांत्रिक ने नई नवेली दुल्हन के साथ घिनौनी करतूत की. फिर वहां से फरार हो गया. वापस लौटा तो गांव वालों ने उसे पहचान लिया. फिर उसकी जमकर धुनाई कर डाली. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.


मामला राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव का है. यहां रहने वाला गोपाल सिंह खुद को तांत्रिक पुजारी बताकर झाड़-फूंक करता था. वह गाजीपुर के रेवतीपुर गांव में झाड़-फूंक के बहाने गया था, जहां हवलदार राम के परिवार ने उसे बुलाया था. आरोप है कि 19 जून की रात वह सभी से मिलकर घर में रुका, लेकिन रात में नव विवाहिता के कमरे में घुस गया. वहां उसने महिला की आंखों में जबरन कोई दवा डाली और छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया.


मौके पर पहुंची पुलिस


शोर मचने पर घरवालों की नींद खुली, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. दवा से महिला की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा. घटना के बाद गुरुवार को महिला के परिजन आरोपी की तलाश करते हुए तियरा गांव पहुंचे. वहां आरोपी गोपाल सिंह दिख गया, लेकिन वह भागकर एक घर में छिप गया. ग्रामीणों ने घर को घेरकर उसे बाहर निकाला और पकड़ लिया. डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उसे राजपुर थाने ले आई.


जांच में जुटी पुलिस


राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी गोपाल सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ महिला के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अब उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना भेजा जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...