बटला हाउस में बैरिकेडिंग से हड़कंप, दिल्ली पुलिस ने की मैपिंग, कोर्ट के स्टे से राहत

 



राजधानी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में मंगलवार देर शाम को दिल्ली पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाने के बाद हड़कंप मच गया. लोगों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा डिमोलिशन की आशंका सताने लगी. हालांकि आज बुधवार सुबह यहां पर डिमोलिशन नहीं हुआ. लेकिन स्थानीय पुलिस ने मुरादी रोड पर डीडीए की ओर से मार्किंग किए गए मकानों और सड़क की मैपिंग कर डाली.


स्थानीय लोगों का कहना है कि कुल 52 मकानों पर DDA ने नोटिस चस्पा किया था. उनमें से 46 लोगों को कोर्ट से स्टे मिल चुका है. अब महज 6 घर ही बचे हैं और उन्हें भी जल्द ही स्टे मिल जाएगा. बावजूद इसके दिल्ली पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाई जा रही है. इससे लोग दहशत में जी रहे हैं.


‘मकान बन रहा था तब DDA कहां था’


लोगों का कहना है कि नोटिस को देखते हुए कई मकान और दुकान खाली हो चुके हैं. लेकिन वो कहीं नहीं जाएंगे क्योंकि बहुत सालों से इस जगह पर रहते आए हैं. लोगों ने अपना सब कुछ मकान में लगा दिया. जब मकान बन रहे थे तब DDA कहां था. जमीन कहां तक है खुद DDA को ही नहीं पता. कोर्ट पर भरोसा जताते हुए लोगों का कहना है कि हमें कोर्ट पर पूरा यकीन है कि वहां से न्याय मिलेगा और हमारे घर बच जाएंगे.


इस बीच आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर दावा किया कि आज अल्हम्दुलिल्लाह मुरादी रोड बटला हाउस की 12 प्रॉपर्टी का केस साकेत कोर्ट में लगा था इनके मामलों को लेकर सीनियर वकील कर्नल सिंह पेश हुए. सभी 12 मामलों में साकेत कोर्ट ने 17 जुलाई तक स्टे लगा दिया. अभी तक 44 प्रॉपर्टी पर स्टे ऑर्डर आचुका है, बाकी बचे 7 केस में हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है.


क्या है बटला हाउसा का मामला


दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पिछले महीने 26 मई को बटला हाउस के मुरादी रोड पर खसरा नंबर 279 और आसपास के कई मकानों पर नोटिस चस्पा कर सरकारी जमीन को खाली करने के लिए कहा था. इस बीच लोग दिल्ली हाईकोर्ट और साकेत कोर्ट पहुंचे जहां से अलग-अलग याचिकाओं में तकरीबन 40 लोगों को स्टे मिल चुका है.


दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में नोटिस जारी कर DDA से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट मामले में अगली सुनवाई 10 जुलाई करेगी. हालांकि इस बीच आज सुबह बटला हाउस में जामिया थाने के SHO पहुंचे थे और मैपिंग कर हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी भी कराई गई. इससे पहले बीती शाम बटला हाउस मुरादी रोड पर बारात घर के पास दिल्ली पुलिस ने एहतियातन बेरिकेड्स लगा दिए थे.




 

Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...