दिल्ली में स्कूटी सवार कारोबारी के लिए मौत बना चाइनीज मांझा, गला कटने से मौके पर ही मौत



दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर से गुजर रहे स्कूटी सवार कारोबारी युवक की चाइनीज मांझे से गला कटने के चलते मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार, मृतक यश गोस्वामी करावल नगर में परिवार के साथ रहता था। करोल बाग में उसकी स्पेयर पार्ट्स की दुकान थी। शुक्रवार शाम वह दुकान बंदकर स्कूटी से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रानी झांसी फ्लाईओवर से गुजरते समय यश के गले में अचानक पतंग का चाइनीज मांझा फंस गया। मांझे से गला कटने के चलते वह स्कूटी से नीचे गिर गया। लोगों ने तुरंत उसे खून से लथपथ हालत में पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद बाड़ा हिंदूराव थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई है। मृतक की पहचान यश के तौर पर उसके पास से बरामद कागजात से हुई। परिजनों को सूचना दी गई, उस समय वे यश का इंतजार कर रहे थे।


यश ने घर के लिए निकलने से पहले परिजनों को फोन कर सूचना दी थी। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि चाइनीज मांझा कहां से आया। चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद इनकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।


दिल्ली में कब-कब हुए जानलेवा हादसे


● 20 जुलाई 2023 : पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में चीनी मांझे से सात साल की बच्ची की मौत हो गई थी

● 14 अगस्त 2022 : मुकरबा चौक के पास बुलेट सवार कारोबारी की चीनी मांझे से गला कटने के कारण मौत

● 12 अगस्त 2022 : शास्त्री पार्क में बाइक पर जा रहे कारोबारी की चायनीज मांझे से मौत




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...