नोएडा सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने नौकरीपेशा युवतियों और तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाले को सेक्टर-56 से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मैट्रिमोनियल साइट के जरिये शिकार को फंसाता था। वह अब तक करीब 30 से अधिक महिलाओं और युवतियों से रकम ऐंठ चुका है।
एडिशनल डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली तलाकशुदा महिला ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर उससे मैट्रोमोनियल साइट के जरिये दोस्ती की। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने 64 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी को जब सारे रुपये मिल गए तो उसने महिला से संपर्क तोड़ लिया।
इस मामले में महिला ने नेहुल सुराना नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसीपी स्वतंत्र सिंह की अगुवाई में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने राजस्थान के जयपुर निवासी 32 वर्षीय नेहुल को सेक्टर-56 के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बीकॉम पास
नेहुल ने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की है। वह भी तलाकशुदा है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह मैट्रोमोनियल साइट व सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाकर नौकरीपेशा युवतियों और तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती करता। इन महिलाओं और युवतियों को इमोशनली ब्लैकमेल कर फंसा लेता। तरह-तरह की कहानी और और मजबूरी बताकर वह महिलाओं के करीब आता और शादी करने का झांसा देकर भविष्य के सुनहरे सपने दिखाता।
खुद को कभी मेजर बताता था
महिलाओं को प्रभाव में लेने के लिए आरोपी खुद को कभी मेजर तो कभी इंजीनियर बताता। आरोपी वर्दी में अपनी फोटो भी पीड़ित को भेजता ताकि उसे आसानी से विश्वास में लिया जा सके। जब महिलाओं और युवतियों का विश्वास उस पर हो जाता तो वह प्रॉपर्टी, कीमती वाहन और घर खरीदने के बहाने रुपये लेने शुरू कर देता। जब तक उसे रकम मिलती, तब तक वह दोस्ती निभाता। जैसे ही रुपये मिले बंद होते, वह संपर्क तोड़ देता। महिलाओं और युवतियों से मिले रुपये को आरोपी मौज-मस्ती में उड़ाता। वह ठगी की रकम को क्रिप्टो और यूएसडीटी समेत अन्य माध्यमों में निवेश भी करता।
एक टिप्पणी भेजें