नरेंद्र मोदी सरकार ने नोएडा को एक और बड़ा तोहफा दिया है। सेमीकंडक्टर यूनिट के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में 417 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को मंजूरी दी है। इसे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण विकसित करेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह क्लस्टर 200 एकड़ में फैला होगा, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। इसके जरिए 15 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह क्लस्टर सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जुड़ा होगा।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक पार्क विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने भी बुधवार को परियोजना को मंजूरी दे दी। क्षेत्र में 206.40 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, फ्लैटेड फैक्टरी और एंकर यूनिट लगेगी। इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी-2.0) योजना के लिए केंद्र सरकार ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र का चयन किया है।
यहां पर इलेक्ट्रॉनिक पार्क विकसित होगा, जिसमें फॉर्च्यून-500 कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। परियोजना में भूखंड का क्षेत्रफल वार खाका तैयार कर लिया गया है। औद्योगिक भूखंडों की श्रेणी में 1000 वर्गमीटर के 32 भूखंड, 2100 वर्गमीटर के 18, 8094 वर्गमीटर के छह, 1760 और 3300 और 15176 वर्गमीटर के दो-दो, जबकि 14164, 20234 और 32375 वर्गमीटर के एक-एक भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
एंकर यूनिट के लिए 50 एकड़ का एक भूखंड और फ्लैटेड फैक्टरी के लिए 20234 और 44515 वर्गमीटर के दो भूखंडों यानी कुल 68 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इन भूखंडों पर 350 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक इकाइयां लग सकेंगी। निर्माण कार्य एक जुलाई तक शुरू होने का दावा किया गया है।
परियोजना ऐसे विकसित होगी
कुल क्षेत्रफल 206.40 एकड़
कुल लागत 538.38 करोड़
केंद्र से मिलने वाली राशि 144.48 करोड़
यीडा द्वारा निधि योगदान 393.90 करोड़
परियोजना प्रारंभ की तिथि 1 जुलाई 2025
परियोजना का समय तीन वर्ष
एक कंपनी का आवेदन हो चुका स्वीकृत
प्राधिकरण के मुताबिक योजना के तहत हैवल्स कंपनी का आवेदन स्वीकृत हो चुका है। कंपनी को 50 एकड़ भूमि दी जाएगी। हैवल्स क्षेत्र में 800 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कंपनी क्षेत्र में पंखे, कूलर, लाइट, बल्ब, केबल्स समेत अन्य प्रकार के इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाएगी। यह एंकर यूनिट के तौर पर विकसित होगी। इसके अलावा प्राधिकरण ने ईएमसी-2 के तहत अंबर और एसेंट के. कंपनी और डिक्सन कंपनी को भी प्रिंटिड सर्किट बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है। नई कंपनियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें