अच्छी खबर! अब दिल्ली से जयपुर पहुंचना हुआ और आसान, बन गया ये नया हाइवे, वक्त और दूरी दोनों कम


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बांदीकुई से जयपुर तक चार लेन का हाईवे बनकर तैयार हो गया है। सुरक्षा जांच के बाद इसे अगले महीने यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होने पर दिल्ली से जयपुर कम समय में पहुंच सकेंगे।

67 किमी का हाईवे बना

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 67 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण किया है। अभी दिल्ली से जयपुर जाने के लिए एक रास्ता जयपुर हाइवे है तो दूसरा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए जयपुर की तरफ जाता है। मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर जाने में करीब चार घंटे लगते हैं। जयपुर जाने वाले लोगों को राजस्थान के जिला दौसा के बांधरेज टोल प्लाजा पर मुंबई एक्सप्रेसवेसे बाहर निकलकर जयपुर-आगरा हाईवे (एनएच-44) पर जाना पड़ता है।

12 किमी तक कम हो जाएगा सफर

भीड़भाड़ अधिक होने से इस हाइवे को पार करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। वाहन चालकों की असुविधा को देखते हुए एनएचएआई ने नया हाइवे तैयार किया है। इस हाइवे के शुरू होने के बाद 12 किलोमीटर सफर कम जाएगा। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप अत्री ने बताया कि इससे दिल्ली से जयपुर तीन से सवा तीन घंटे में पहुंच सकेंगे।




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...