मैंने तो ऐसे एलजी देखे नहीं...; सीएम रेखा ने दिल्ली के उप राज्यपाल की जमकर की तारीफ- क्या कहा?

 



आप सरकार के दौरान आए दिन दिल्ली के उप राज्यपाल के साथ तनातनी के मामले सामने आते रहते थे। मगर अब उप राज्यपाल की चर्चाएं उतनी जोरों शोरों से नहीं दिखाई-सुनाई देती हैं, जितनी केजरीवाल की सरकार के समय होती थीं। इस तरह के सवाल का जवाब देते समय दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता ने एलजी की जमकर तारफी कर दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैंने तो ऐसे एलजी देखे ही नहीं। जानिए सीएम रेखा ने उनके लिए और क्या कुछ कहा..


इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा पिछली सरकार एलजी का इतना नाम लेती थी, कि उन्हें आप छापते रहते थे। आज कोई कॉन्फ्लिक्ट नहीं है, इसलिए उनका नाम ज्यादा नहीं आता है। बाकी एक राज्य में उप राज्यपाल की जो भूमिका होती है, उसे वो अच्छे से निभा रहे हैं। और सरकार का पूरा साथ देते हैं।


सीएम रेखा गुप्ता ने तो यहां तक कह दिया कि मैंने तो ऐसे एलजी देखे नहीं हैं जो खुद जाकर के एरिया में विजिट करते हों। लोगों की सुनवाई करना, लोगों की मदद करना करते हों। उन्होंने दिल्ली के लिए बहुत बड़ा सहयोग किया है। मैं मानती हूं कि दिल्ली के लिए उन्होंने जो किया है, इसके लिए दिल्ली और यहां के लोग उनके ऋणि रहेंगे।


वहीं अगर बीती आप सरकार की बात करें तो आए दिन एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच तनातनी की खबरें सामने आती रहती थीं। केजरीवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता एलजी द्वारा काम ना करने का आरोप लगता रहते थे। उन्हें केंद्र सरकार की कठपुतली बताया जाता रहा था। हालांकि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस तरह के हमले कम नहीं किए।


बीते दिनों कई खामियों को आप नेताओं ने गिनाया। इस दौरान व्यंग्य भरे लहजे में कहा गया कि दिल्ली में मौजूदा समय में चार इंजन की सरकार है। दरअसल सौरभ भारद्वाज द्वारा अक्सर इस शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। यहां चौथे इंजन से तात्पर्य- उपराज्यपाल वीके सक्सेना से है।




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...