खाटू श्याम-अजमेर जाना हुआ आसान, झारखंंड से राजस्थान के लिए नई ट्रेन शुरू, इन स्टेशनों पर होंगे स्टॉप


खाटू श्याम, सालासर बालाजी और अजमेर शरीफ जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने झारखंड से राजस्थान के लिए एक नई ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन गुरुग्राम और रेवाड़ी स्टेशन से होकर गुजरेगी। रेलवे द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, ट्रेन संख्या 19603/04 गोड्डा (झारखंड) और अजमेर (दौराई) के बीच चलेगी। इससे गुरुग्राम में नौकरी करने वाले उन लोगों को भी सुविधा होगी, जो राजस्थान और झारखंड से हैं। इस ट्रेन से खाटू श्याम, सालासर, अजमेर शरीफ, प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थानों पर जाने वाले लोगों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी।


ट्रेन इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी


रेलवे अधिकारी विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नरनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सूबेदारगंज (प्रयागराज), मिर्जापुर, चुनार, पंउित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, पोड़ैयाहाट होते हुए गोड्डा पहुंचेगी।


गुरुग्राम के लोगों को होगा लाभ


गुरुग्राम कॉरपोरेट हब है। यहां के सैकड़ों यात्रियों को इस ट्रेन से सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि गुरुग्राम के व्यापारियों और नौकरी पेशा लोगों को भी फायदा होगा। रेल मंत्रालय के इस कदम से गुरुग्राम का रेल कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत होगा।


साप्ताहिक चलेगी


ट्रेन संख्या 19603 दौराई-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन हर सोमवार को और 19604 गोड्डा-दौराई हर बुधवार को गुरुग्राम पहुंचेगी। इसमें जनरल, स्लीपर और एसी समेत कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन संख्या 19603 अजमेर स्टेशन से सोमवार दोपहर 3.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन शाम 5.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19604 झारखंड के गोड्डा स्टेशन से बुधवार सुबह पांच बजे चलेगी जिसका अगले दिन शाम साढ़े पांच अजमेर के दौराई स्टेशन पर पहुंचने का समय निर्धारित है।




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...