जरा सी स्कूटी टच क्या हुई, गुस्से में रिहान ने साथियों के साथ मिलकर 20 साल के यश को मार डाला



राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक मामूली सी टक्कर ने 20 साल के यश की जिंदगी छीन ली। स्कूटर की हल्की सी रगड़ ने इतना बड़ा बवाल खड़ा किया कि तीन युवकों ने मिलकर यश को चाकू मार दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


क्या है मामला?


पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9:41 बजे रानी गार्डन निवासी यश अपने स्कूटर से घर लौट रहा था। रास्ते में उसका स्कूटर रिहान नाम के शख्स से हल्का सा टकरा गया। बस, यही छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि रिहान और उसके दो साथी, मोहम्मद अमान और लकी, यश के पीछे पड़ गए। गर्मागर्म बहस जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।


पीछा, चाकू, और खौफनाक अंत


तीनों आरोपियों ने यश का पीछा किया और गीता कॉलोनी पुस्ता फ्लाईओवर की ओर उसे दौड़ाया। इस दौरान अमान ने यश की पीठ में चाकू घोंप दिया। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ यश को तुरंत लक्ष्मी नगर के एक अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।


पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है और तीनों आरोपियों रिहान, मोहम्मद अमान और लकी को हिरासत में ले लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मामले की गहन जांच चल रही है। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि आखिर छोटी-छोटी बातों पर हिंसा क्यों भड़क उठती है?




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...