Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

गाजियाबाद: हाउस टैक्स वृद्धि के विरोध में पार्षद जुटे, बोर्ड बैठक से पहले जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

  गाजियाबाद, 28 जून 2025: नगर निगम द्वारा बिना प्रस्ताव के हाउस टैक्स में संभावित वृद्धि को लेकर पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सांस...

 




गाजियाबाद, 28 जून 2025:


नगर निगम द्वारा बिना प्रस्ताव के हाउस टैक्स में संभावित वृद्धि को लेकर पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल से मिला। पार्षदों ने 30 जून को होने वाली नगर निगम बोर्ड बैठक में जनप्रतिनिधियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया और टैक्स वृद्धि के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।



पार्षदों का कहना है कि वे इस बार किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ने वाले हैं और लगातार रणनीतिक बैठकें कर रहे हैं। उनकी मांग है कि टैक्स वृद्धि का प्रस्ताव यदि बिना पार्षदों की सहमति के आया है, तो उसे तत्काल खारिज किया जाए।




इस प्रतिनिधिमंडल में पार्षद नीरज गोयल, गौरव सोलंकी, हिमांशु शर्मा, नरेश भाटी, डॉ. अनिल तोमर, ओमप्रकाश ओढ़, देवनारायण शर्मा, कन्हैया लाल, पवन गौतम, संतोष राणा, अजीत निगम, पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल और अभिनव जैन शामिल रहे।








ليست هناك تعليقات