बीजेपी ने दिल्ली सरकार को बना दिया फुलेरा की पंचायत, आप ने सीएम रेखा से पूछे तीन सवाल?

 


आम आदमी पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सरकार को फुलेरा की पंचायत बना दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में पलूशन पानी और कृत्रिम बारिश को लेकर सवाल भी पूछे। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेखा सरकार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेस कराने के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा।


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि इन्होंने(भाजपा वालों ने) दिल्ली की सरकार को फुलेरा की पंचायत बना दिया है। जो मन में आता है वो करते हैं। जो मन आता है वो कहते हैं। अब बारिश ही नहीं हो रही है तो इन्होंने अपनी आर्टिफिशियल रेन कराने वाली योजना को डिले कर दिया। जब बारिश हो जाएगी तो कह देंगे कि हमने बारिश कराई है।

 
आप नेता ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार से हमारे तीन सवाल हैं। पहला जब भाजपा कहती थी कि आर्टिफिशियल बारिश मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं और ये नहीं होने चाहिए तो आप क्यों कर रहे हैं केजरीवाल की नकल? दूसरी बात- आप उस समय इसे पैसों की बर्बादी कहते थे, लेकिन फिर आप क्यों करवा रहे हैं? तीसरी बात- तब आपकी केंद्र सरकार इसके लिए परमीशन नहीं देती थी, लेकिन अब कैसे मिल गई है? ये क्या दोगलापन है, इसके जवाब हम रेखा गुप्ता से चाहते हैं।

 

कृत्रिम बर्षा का मतलब होता है, बारिश का मौसम ना हो और आप बारिश कराकर पलूशन को कम करें। मगर बारिश के मौसम में पानी बरसाकर क्या ही पलूशन को कम करेंगे। बरसात के मौसम में सरकार कृत्रिम बर्षा कराकर किस तरह से पलूशन को कम कराना चाहती है, यह हमारी समझ के परे है। आपको बता दें कि पंचायत नामक काल्पनिक वेब सीरीज है, जिसमें फुलेरा नामक ग्राम पंचायत का जिक्र किया गया है। सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की तुलना इसी से की है।




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...