इस्तीफा देने वाले विधायक पर AAP का ऐक्शन, 5 साल के लिए उमेश मकवाना पार्टी से सस्पेंड


आम आदमी पार्टी गुजरात की विसावदर सीट पर मिली जीत का जश्न मना ही रही थी कि एक बड़ा झटका लग गया। पार्टी के बोटाद से विधायक उमेश मकवाना ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अब आम आदमी पार्टी ने उमेश मकवाना पर ऐक्शन लिया है। 'आप' ने कहा कि मकवाना को पार्टी विरोधी और गुजरात विरोधी गतिविधि के चलते पार्टी से पांच साल के लिए निलंबित किया जा ता है।


बोटाद से विधायक उमेश मकवाना को 5 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करते हुए आम आदमी पार्टी वजह भी बताई है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि मकवाना पार्टी विरोधी और गुजरात विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए, इसलिए उन्हें पार्टी से 5 साल के लिए निलंबित कर दिया। इस मामले की जानकारी आम आदमी पार्टी के गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढवी ने दी। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए ईशुदान गढ़वी ने उन्हें पार्टी से 5 साल के सस्पेंड कर दिया।


दिल्ली चुनाव के बाद मिली थी पहली खुशी, लेकिन…


बता दें कि हाल ही में हुए गुजरात की विसावदर विधानसभा और पंजाब की लुधियाना पश्चिम की सीट पर आप ने जीत दर्ज की थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद 2 सीटों पर जीत से आम आदमी पार्टी को खुश होने का मौका मिला था। लेकिन इस जीत के कुछ दिनों के अंदर ही एक विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके आम आदमी पार्टी को झटके के रूप में देखा जा रहा है।


गुजरात की विसावद सीट से गोपाल इटालिया की जीत और लुधियान पश्चिमी से संजीव अरोड़ा की जीत से आप का आत्मविश्वास बढ़ गया था। चूंकि आने वाले सालों में गुजरात और पंजाब दोनों ही जगह चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में 'आप' इस जीत को एक नई उम्मीद के रूप में देख रही थी। हालांकि, 'आप' की इस खुशी पर अब उमेश मकवाना ने पानी फेर दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कहा कि वो बस एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहते हैं। हालांकि, 'आप' उनके इस फैसले को अस्वीकार करते हुए उन्हें ही पार्टी से 5 साल के लिए निलंबित कर दिया।




Post a Comment

और नया पुराने
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...