Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भाकियू कार्यालय का शुभारंभ, किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द होगी अधिकारियों से वार्ता

नोएडा : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नोएडा सेक्टर-166 दल्लूपुरा में संगठन मंत्री अशोक चौधरी द्वारा स्थापित नवनिर्मित भारतीय किसान यूनियन (भाक...

नोएडा : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नोएडा सेक्टर-166 दल्लूपुरा में संगठन मंत्री अशोक चौधरी द्वारा स्थापित नवनिर्मित भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।




किसानों ने बिजली कटौती, चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली और नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी समस्याएं भाकियू पदाधिकारियों के समक्ष रखीं। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही भाकियू प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा करेगा। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।


इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, नोएडा महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना, सुंदर बाबा, प्रवीण बाबा, पार्थ गुर्जर, सुनील भाटी, कंवर सिंह चपराना, शैलेश बेसोया, भीम नंबरदार, सतवीर डेढ़ा, करतार कसाना, फिरे लोहिया, ओमकार मास्टर जी, रोहित चपराना, राहुल मुंडेल, सुनील कुमार और पुनीत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



इसी क्रम में सलारपुर सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन स्थित कुमार बिल्डर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव पर हवन, कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन कर भक्तिभाव से पर्व मना

या गया।


ليست هناك تعليقات