Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दो मोबाइल लुटेरों को क्राइम ब्रांच और वज़ीर गंज पुलिस ने धरदबोचा

  दैनिक सरोकार !  संवाददाता   लखनऊ : थाना वजीर गंज पुलिस ने कडी मेहनत कर सफलता हासिल करते हुये लुटेरों को बहत्तर घंटों के अंदर गिरफ्तार करक...

 



दैनिक सरोकार !  संवाददाता 

लखनऊ : थाना वजीर गंज पुलिस ने कडी मेहनत कर सफलता हासिल करते हुये लुटेरों को बहत्तर घंटों के अंदर गिरफ्तार करके मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और वजीरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलता पूर्ण कार्रवाही करते हुये सराहनीय कार्य किया।

आशीष मिश्रा नामक व्यक्ति का वजीर गंज थाने से चंद फासले बने गुलाब सिनेमा हॉल के सामने से 28, फरवरी को उसका आईफोन लूट कर फरार हो गये थे,
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद से अपराधियों की पहचान कर शहीद स्मारक के पास से तैय्यब और सद्दाम नामक दो लुटेरों को धर दबोचा पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटा हुआ आईफोन और एक अन्य मोबाइल फोन चोरी की स्कूटी भी बरामद की है फिलहाल क्राइम ब्रांच और वजीरगंज पुलिस इन लुटेरों की कुंडली खगालने मे जुटी है इनका पिछला अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा खबर लिखे जाने तक दोनों लुटेरों के विरुद्ध कागज़ी कार्यवाही कर जेल भेजने की त्यारी हो चुकी है

  




ليست هناك تعليقات