Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली का "ताज" किसके सर, कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री

  नई दिल्ली : 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का वनवास खत्म हुआ है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। दिल्ली की...

 


नई दिल्ली : 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का वनवास खत्म हुआ है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को दरकिनार करते हुए यह बता दिया कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल सरकार के झूठे वादों और फ्री की रेवड़ी को समझ चुकी है।

इस जीत के बाद अगला सवाल ये है कि अब दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी में इस महत्वपूर्ण पद के दावेदारों की कमी नहीं है. नई पीढ़ी के नेताओं में परवेश वर्मा, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा से लेकर विजय गोयल जैसे पुराने दिग्गज तक, कई नाम चर्चा में हैं. लेकिन चुनाव में आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धूल चटाने के बाद परवेश वर्मा की दावेदारी फिलहाल सबसे मजबूत दिख रही है।





परवेश वर्मा होंगे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री?


परवेश वर्मा न सिर्फ दिल्ली के प्रमुख युवा चेहरों में शामिल हैं, बल्कि उनकी जाट समुदाय में अच्छी पकड़ भी मानी जाती है. मौजूदा विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका काफी अहम रही है और उन्होंने कई सीटों पर पार्टी को मजबूत किया है. बीजेपी अगर परवेश वर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाती है, तो इससे पड़ोसी राज्य हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट बहुल इलाकों में भी अच्छा संदेश जाएगा।


 मनोज तिवारी के नाम की भी चर्चा


दिल्ली मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों की फेहरिस्त में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का नाम भी शामिल है. भले ही उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा हो. भोजपुरी गायक और फिल्म स्टार से राजनेता बने मनोज तिवारी दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं के बीच वे काफी पॉपुलर माने जाते हैं।


 वीरेंद्र सचदेवा की लीडरशिप में जीत मिली 


बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी 27 साल बाद सत्ता में वापसी का श्रेय जरूर मिलेगा. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद उनका नाभ भी मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों की सूची में शामिल है. सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को चुना है, क्योंकि वे उनके डेवलपमेंट मॉडल को पसंद करते हैं।



ليست هناك تعليقات