Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

किरायेदारी कानून के उल्लंघन पर अधिकारियों पर उठे सवाल, विधायक से की गई शिकायत

नए कानून के बावजूद ग्रामीणों को न्याय पाने में हो रही परेशानी, तहसीलदार पर गंभीर आरोप नोएडा : नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) के एक ...

नए कानून के बावजूद ग्रामीणों को न्याय पाने में हो रही परेशानी, तहसीलदार पर गंभीर आरोप



नोएडा : नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पंकज सिंह से मुलाकात कर नगरीय परिसर किरायेदार विनियम अधिनियम 2021 के अनुपालन में हो रही लापरवाही की शिकायत की। संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि नए कानून के तहत मकान मालिकों को न्याय की उम्मीद थी, लेकिन तहसीलदार, खासकर दादरी के, मामलों में ढिलाई बरत रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रिकवरी के आदेश के बावजूद तहसीलदार कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे, जिससे कब्जाधारी लाभ उठा रहे हैं। कुछ मामलों में अधिकारियों पर रिश्वत लेकर कब्जेदारों को पहले ही सूचना देने के आरोप भी लगे हैं।



ग्रामीणों में इसको लेकर गहरा आक्रोश है। नोवरा ने विधायक से मांग की कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और रिकवरी के मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए। विधायक पंकज सिंह ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस मुद्दे को जिलाधिकारी के समक्ष रखेंगे और आवश्यक निर्देश जारी करवाएंगे। बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष अजय चौहान और महासचिव पुनीत राणा ने अन्य ग्रामीण समस्याओं पर भी चर्चा की।



ليست هناك تعليقات