Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली के सबसे अमीर विधायक बने करनैल सिंह

संदीप चोपड़ा की रिपोर्ट नई दिल्ली : दिल्ली की शकूर बस्ती सीट भी हॉट सीट में शुमार है क्योंकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद...



संदीप चोपड़ा की रिपोर्ट

नई दिल्ली : दिल्ली की शकूर बस्ती सीट भी हॉट सीट में शुमार है क्योंकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन चुनाव मैदान में है। शकूर बस्ती सीट के सभी 11 राउंड की मतगणना हो चुकी है और नतीजों के अनुसार, भाजपा के करनैल सिंह 20998 वोटों से आगे रहकर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की हैं। सत्येंद्र जैन 35871 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं कांग्रेस से सतीश लूथरा भी चुनाव मैदान में थे, लेकिन उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आप का कब्जा रहा, लेकिन इस बार यहां आप का तिलिस्म टूट गया। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार शकूरबस्ती विधानसभा केंद्र से उम्मीदवार करनैल सिंह 259.67 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ 699 उम्मीदवारों की सूची में सबसे ऊपर थे।





 दिल्ली के सबसे अमीर विधायक बने करनैल सिंह

 उन्होंने 1984 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, सोनीपत के एसडीएम हाई स्कूल से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) पूरी की है। करनैल सिंह ने 2,59,67,36,090 रुपये (259.67 करोड़ रुपये) की संपत्ति घोषित की है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है।

 बीजेपी मंडल महामंत्री राजेंद्र आनंद ने बताया कि करनैल सिंह दिल्ली में बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के प्रमुख भी है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की खुलकर आलोचना की थी. खासकर AAP सुप्रीमो के इस वादे को लेकर कि अगर वे फिर से चुने जाते हैं तो पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह का भुगतान करेंगे।




ليست هناك تعليقات