Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

लखनऊ होटल में मां और 4 बहनों की हत्या का चौंकाने वाला सच

दैनिक सरोकार !  तारिक खान लखनऊ : होटल कांड में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। हत्या से पहले आरोपी पिता बदरुद्दीन और बेटे अरशद ने खुद शराब प...





दैनिक सरोकार !  तारिक खान

लखनऊ : होटल कांड में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। हत्या से पहले आरोपी पिता बदरुद्दीन और बेटे अरशद ने खुद शराब पी। मां और बड़ी बहन को भी शराब पिलाई। दोनों उल्टियां करने लगीं। बाकी, 3 बहनों को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब सब बेहोशी की हालत में आ गईं तो 31 दिसंबर की रात 2 बजे सभी की हत्या कर दी। मां और बड़ी बहन को गला दबाकर मारा, जबकि छोटी बहनों की गला कसने के बाद कलाई और नसें भी काटीं। पूरा परिवार आगरा से 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे लखनऊ पहुंचा और चारबाग में नाका इलाके के होटल शरनजीत में 700 रुपए में 5 बेड का कमरा नंबर 109 बुक कराया। घटनाक्रम देखकर यह स्पष्ट है कि बाप-बेटे पूरी प्लानिंग के साथ लखनऊ आए थे। होटल में एंट्री करने के बाद बेटे अरशद ने मां और 4 बहनों को 36 घंटे तक कमरे में बाहर नहीं निकलने दिया।

वही दूसरी तरफ आगरा में मकान बेचकर पैसे लेते हुए वीडियो जारी हुआ है। लखनऊ होटल कांड की सभी अपडेट्स जानने के लिए वीडियो देखें।



ليست هناك تعليقات