Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट्स और चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद

Two miscreants of interstate bike theft gang arrested, fake number plates and 14 stolen motorcycles recovered नोएडा की कोतवाली फेज-3 पुलिस न...

Two miscreants of interstate bike theft gang arrested, fake number plates and 14 stolen motorcycles recovered




नोएडा की कोतवाली फेज-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को डंपिंग ग्राउंड सै0 71 से गिरफ्तार किया गया है. पहले भी इनका आपराधिक इतिहास रहा है और ये जेल जा चुके है. ये 20 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. इनके पास से तमंचा कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट्स और निशानदेही पर चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।   

 


पुलिस के गिरफ्त मे खड़े दोनों बदमाश अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य है। इनकी पहचान मोहित उर्फ पुदीना उर्फ बिट्टु चौहान और अजय सिंह उर्फ सिनचौन के रूप में हुई। डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, ये लोग ऐसी जगह पर पहले रेकी करते थे, जहाँ पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होते थे. या ऐसी जगह जहाँ पर लोग पार्किंग व्यवस्थित तरीके से नहीं लगाते थे. रेकी करने के बाद मौका मिलने पर वहां पर जाकर ये लोग डुप्लीकेट चाबी मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. अपने पास अवैध शस्त्र रखते है ये लोग मोटरसाइकिल की चोरी करते थे और उसके बाद चोरी करने के बाद ये बदमाश मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट चेंज कर देते है. जिसके बाद चोरी की गई मोटर साइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते हैं।



बाइट : शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी नोएडा सेंट्रल



डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया की इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास मिला है ये आरोपी अन्य राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और यू0पी0 से भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। अलग अलग जगह पर अलग अलग चोर मार्केट में लोग बाइक को बेचा करते थे। जिसकी जांच की जा रही है।




ليست هناك تعليقات