Remains of dead cows found in PMB forests in Vrindavan, angry cow devotees blocked Mathura Vrindavan road मथुरा मार्ग स्थित पीएमबी के जंगलों...
Remains of dead cows found in PMB forests in Vrindavan, angry cow devotees blocked Mathura Vrindavan road
मथुरा मार्ग स्थित पीएमबी के जंगलों में शुक्रवार की सुबह लगभग तीन दर्जन से अधिक मृतक गौवंश मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर पहुंचे गुस्साए गौ भक्तों ने मृतक गौवंश के अवशेषों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाने से जाम की स्थिति बन गई।
हंगामे की सूचना पाकर जिले के अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एसपी सिटी अरविंद कुमार के समझाने के बाद भी गौ भक्तों का गुस्सा शांत नहीं हो सका।
गौ भक्त डीएम और एसएसपी के घटना स्थल पर आने की मांग पर अड़े रहे।
लगभग चार घंटे के बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मौके पहुंचे।
जिलाधिकारी और कप्तान ने हंगामा काट रहे लोगों को न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया और मृतक गौवंश के अवशेषों को रास्ते से हटाकर जाम खोले जाने की अपील की।
इसके बाद गौ माता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे गौ भक्तों का गुस्सा शांत हुआ, लेकिन कुछ उपद्रवी हंगामा करने से नहीं रुके।
जिसके चलते मजबूरन पुलिस को हल्का फुल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
मृत गौमाता के अवशेषों को रास्ते से हटाकर जेसीबी मशीन के द्वारा भूमिगत कराया गया।
जब कहीं जाकर रास्ता खुल सका और लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस ने मौके से हंगामा काट रहे आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ليست هناك تعليقات