Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

46 साल बाद, उत्तर प्रदेश के संभल में बंद हनुमान शिव मंदिर फिर से खुला

After 46 years, the closed Hanuman Shiv temple in Sambhal, Uttar Pradesh reopens यूपी के संभल जिले में खग्गुसराय सराय में 46 साल बाद एक मंदि...

After 46 years, the closed Hanuman Shiv temple in Sambhal, Uttar Pradesh reopens


यूपी के संभल जिले में खग्गुसराय सराय में 46 साल बाद एक मंदिर के द्वार खोले गए हैं। यह मंदिर कई साल पहले हिंसा के कारण बंद कर दिया गया था।



हाल ही में, जिला प्रशासन ने इस मंदिर की सफाई कराने का निर्णय लिया। जेसीबी से खुदाई के दौरान एक कुआं भी मिला है, जिसे खोलने का कार्य जारी है। यह मंदिर रस्तोगी परिवार के कुलगुरु का बताया जा रहा है।


लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई और मंदिरों पर भी कब्जा किया गया था। यह वही क्षेत्र है जहां पहले हिंसा हुई थी और चार लोगों की जान गई थी।



डीएम ने बताया कि आज सुबह एक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें बिजली चोरी का मामला भी सामने आया। इस दौरान मंदिर के बंद होने की बात भी सामने आई।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मंदिर के द्वार खुलवाए और सफाई कराई। इसके बाद मंदिर में पूजा भी शुरू हो गई।



डीएम ने बताया कि वे धार्मिक और ऐतिहासिक पहचान वाले कुओं और तीर्थों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनके सौंदर्यीकरण की योजना पर काम कर रहे हैं।


लोगों का कहना है कि दंगों के बाद हिंदू पलायन कर गए थे, और अब प्रशासन ने इस मंदिर को फिर से खोलकर उनके विश्वास को पुनर्जीवित किया है।


ليست هناك تعليقات