Korea Housing Builders Association interested in investing in real estate business in Greno 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ व एसीईओ के सा...
Korea Housing Builders Association interested in investing in real estate business in Greno
30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ व एसीईओ के साथ बैठक में मांगा सहयोग
सीईओ एनजी रवि कुमार ने क्रेडाई के साथ जल्द बैठक कराने का दिया आश्वासन
दैनिक सरोकार ! संवाददाता
ग्रेटर नोएडा : दक्षिण कोरिया के एक 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दौरा किया। कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के इस प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बैठक की। दोनों अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत में हाउसिंग सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया में आबादी का अनुपात घटने की वजह से हाउसिंग सेक्टर की मांग भी घट रही है। इसलिए दक्षिण कोरिया के रियल एस्टेट कारोबारी भारत में रियल एस्टेट कारोबारियों के साथ साझीदार बनना चाह रहे हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार ने कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन और क्रेडाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराने की बात कही है। कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जुंग वॉन जु ने कहा कि वे भारत में न सिर्फ रियल एस्टेट में साझीदार बनना चाह रहे हैं बल्कि दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत को भी नये आयाम देकर ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाह रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं