Due to smog and poor visibility and toxic air, the decision to close Grape-4 schools will be taken today based on the AQI दैनिक सरोकार ! सं...
Due to smog and poor visibility and toxic air, the decision to close Grape-4 schools will be taken today based on the AQI
दैनिक सरोकार ! संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर : स्मॉग और कम होती विजिविलिटी और जहरीली हवा, के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज सुबह 8 बजे से ग्रेप-4 लागू कर दिया गया, बीएस-3 व 4 डीजल वाहनों के जिले में प्रवेश पर रोक लग गई है. कंपनियों में भी डीजल वाहनों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। केवल सीएनजी व इलेक्ट्रिकल वाहन चलेंगे। ग्रेप-4 में कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश हैं, लेकिन नोएडा मैं स्कूलों को बंद करने का फैसला एक्यूआई को देखकर आज लिया जाएगा। नोएडा में आम दिनों की तरह आज स्कूल खुले हुए है.
ये नजारा नोएडा के सुबह के आठ बजे का है स्कूल खुले हुए है, छोटे बच्चे बसों मे और पेरेंट के साथ स्कूल जा रहे है. हालांकि हवाओ के कम बहाव के कारण, स्मॉग की चादर के आगोश में है. आसमान पर धूल के गुबार छाए हुए है। इससे विजिबिलिटी काफी कम है, लोगों को सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विजिबिलिटी भी काफी कम है। सड़कों पर गाड़ियों को फॉग लाइट जलानी पड़ रही है। इसी के साथ तापमान में भी गिरावट हुई है।
इन हालातों के चलते नोएडा से सटे दिल्ली स्कूलो को बंद कर ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है. ग्रेप-4 में कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश हैं, लेकिन सोमवार को स्कूलों पर यह नियम लागू नहीं किया गया। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे हैं। एक्यूआई को देखकर जिले में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं