दैनिक सरोकार ! देव कुमार / भुवनेश्वर : ओडिशा दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बरमपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश क...
दैनिक सरोकार ! देव कुमार / भुवनेश्वर : ओडिशा दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बरमपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की नवीन पटनायक सरकार एवं कांग्रेस पर सीधा हमला किया।
कांग्रेस के नेतृत्व वाली 10 वर्ष की केन्द्र सरकार एवं 25 वर्ष से ओडिशा में चल रही नवीन सरकार पर कड़ा प्रहार किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 4 जून को बीजद सरकार का पतन निश्चित है, 6 जून को हम भाजपा के मुख्यमंत्री का चयन करेंगे और 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा।
इस समारोह के लिए मैं आप सभी को निमंत्रण देने आया हूं। प्रधानमंत्री के भाषण शुरू करने से पहले उन्हें सभा मंच पर बरहमपुर की अधिष्ठात्री देवी मां बुढ़ी ठाकुरानी का फोटो चित्र देकर स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी आज आपको एक और गारंटी दी है, 10 जून को भुवनेश्वर में जैसे ही भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, उसी दिन गरीब परिवार के लोगों को 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का काम शुरू हो जाएगा।
70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग भाई-बहन होंगे, उनके इलाज का खर्च भगवान जगन्नाथ का बेटा मोदी करेगा।इससे बुजुर्गों का ही नहीं परिवार के युवाओं का भी फायदा होगा।उन्हें अपने माता-पिता के इलाज की चिंता से मुक्ति मिलेगी। आपके माता-पिता की चिंता अब मोदी करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में बीजद अस्त, कांग्रेस पस्त और लोग भाजपा पर आश्वस्त हैं। भाजपा लोगों के लिए नई किरण है। पहले 50 साल कांग्रेस और फिर 25 साल से बीजद सरकार है।
ओडिशा के पास भरपूर पानी है, ओडिशा के पास भरपूर उपजाऊ जमीन है। जमीन के नीचे खनिज का खजाना भी है। समुद्री तट भी है। बरहमपुर जैसा ट्रेड सेंटर भी है। सिल्क सिटी भी है। खाद्य की राजधानी भी है।
यहां इतिहास भी है, संस्कृति की धरोहर भी है। सब कुछ है, परमात्मा ने यहां इतना दिया है फिर भी इतने अमीर ओडिशा की जनता गरीब रह गई।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का नाम लिए बिना राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री पर हमला बोला और कहा कि यह मुख्यमंत्री का चुनावी गृह जिला है। इस क्षेत्र आखिर क्यों सबसे ज्यादा श्रमिक पलायन करते हैं।
यहां ज्यादातर अस्पतालों आखिर क्यों डाक्टरों के पद खाली है, बच्चे पढ़ाई बीच में क्यों छोड़ देते हैं, हिंजिली में पर्याप्त कोल्ड स्टोरेज क्यों नहीं है, पानी की बेहतर सुविधा क्यों नहीं है। मोदी ने ओडिशा के विकास के लिए कभी भी बजट की कमी नहीं रखी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के विकास के आंकड़े देते हुए कहा कि केन्द्र में जब 10 साल सोनिया जी की रिमोट वाली सरकार थी तब उन्होंने ओडिशा को 10 साल में सिर्फ 1 लाख करोड़ रुपया दिए थे।
मोदी ने 10 साल में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा ओडिशा को दिए, लेकिन सिर्फ पैसा भेजने से काम नहीं चलता, यहां पर अच्छी सरकार भी चाहिए।
दिल्ली से पैसा भेजता हूं, आपके लिए योजना बनाते हैं, मगर बीजद सरकार या तो लागू नहीं करती या फिर अपना लेबल लगा देती है और ऊपर से लूटपाट करती है।
कोई टिप्पणी नहीं