दैनिक सरोकार ! देव कुमार / भुवनेश्वर : ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले शनिवार को एक और झटका...
दैनिक सरोकार ! देव कुमार /
भुवनेश्वर : ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले शनिवार को एक और झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधायक अरविंद ढाली ने पार्टी से आज त्यागपत्र दे दिया है।
भुवनेश्वर जयदेव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले ढाली ने पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा भेजा और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने निर्णय की सूचना दी।
पाढ़ी ने कहा है कि वह रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।ढाली बीजद के उन कई नेताओं और विधायकों में से एक हैं जिन्होंने हाल ही में भाजपा में शामिल होने के लिए अपनी पार्टी छोड़ दी है।हाल ही में गोपालपुर के विधायक प्रदीप पाणिग्रही और ओडिशा के पूर्व मंत्री देवाशीष नायक भी बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसी तरह चिलिका के मौजूदा विधायक प्रशांत जगदेव भी हाल ही में भुवनेश्वर में भाजपा में शामिल हुए थे।
विधायक ढाली बीजेडी के दो बार के विधायक हैं। उन्होंने जयदेव विधानसभा क्षेत्र से 2009 का चुनाव जीता था।शशिभूषण बेहरा को पार्टी ने 2014 में जयदेव से लड़ने के लिए नामित किया था, जबकि ढाली को 2019 में फिर से सीट से लड़ने के लिए सौंपा गया था।उन्होंने 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार नव किशोर मल्लिक को 19000 वोटों से हराया था।
अरविंद ढाली बीजद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल होने की बात तो कही है, मगर यह नहीं कहा है कि आखिर उन्होंने बीजद से इस्तीफा क्यों दिया है। उन्होंने कहा कि रविवार को ही इस संदर्भ में जानकारी देंगे। यहां उल्लेखनीय है कि अरविन्द ढाली का पूरे प्रदेश में बंगाली समाज के ऊपर अच्छी पकड़ है। उनके पार्टी छोड़ने से बीजद को निश्चित रूप से झटका माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं