Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

दिल्ली में धंसने से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही हुई बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के चांद सिनेमा रोड को लेकर वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पूर्वी दिल्ल...


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के चांद सिनेमा रोड को लेकर वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पूर्वी दिल्ली स्थित चांद सिनेमा रोड पर सड़क धंसने के चलते इसे पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सड़क पर मरम्मत का काम किया जा रहा है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक्स पर साझा की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, चांद सिनेमा रोड के दोनों कैरिजवे बड़ा सिंकहोल के बनने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गए हैं। आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मरम्मत का काम चल रहा है। वाहनों का सुचारू आवागमन बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि मरम्मत का काम पूरा होने तक वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। चांद सिनेमा रोड से कोटला रोड, त्रिलोकपुरी रोड एवं वसुंधरा रोड जाने के लिए वाहन चालक खिचड़ीपुर रोड से कोंडली और गाजीपुर रोड से त्रिलोकपुरी क्रॉसिंग की ओर जा सकते हैं।

 

वहीं एलबीएस अस्पताल, मयूर विहार फेज-2 और कोंडली की ओर जाने वाले वाहन चालक वसुंधरा रोड-त्रिलोकपुरी क्रॉसिंग लें, गाजीपुर रोड-कोंडली पर बाएं लें, खिचड़ीपुर रोड पर बाएं मुड़ें और अपने गंतव्य के अनुसार आगे बढ़ें।


खबर अपडेट हो रही है।




ليست هناك تعليقات