Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

उमा भारती की मांग, शाहजहांपुर का नाम बदला जाए, गुलामी से जुड़े नामों का विपक्ष कर रहा समर्थन

भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले...


भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले का नाम किसी स्वतंत्रता सेनानी, संत या ऐसे महापुरुष के नाम पर होना चाहिए जिन्होंने समाज और संस्कृति के लिए काम किया हो. उमा भारती ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. उनके अनुसार अगर विपक्ष सच में जनता की भावनाओं का सम्मान करता तो वो गुलामी के दौर से जुड़े नामों का कभी समर्थन नहीं करते.


भाजपा नेता उमा भारती ने राहुल गांधी के हालिया आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हर शिकायत को सुनता है और उसी के आधार पर कार्रवाई करता है. अगर जनता राहुल गांधी को वोट नहीं दे रही है तो उन्हें खुद इस बात का विश्लेषण करना चाहिए. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव समात कई विपक्षी नेता भी उनके साथ मौजूद रहे.


वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस ने मतदाता अधिकार यात्रा


बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस ने मतदाता अधिकार यात्रा शुरू की है. यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और 20 से ज्यादा जिलों में 1300 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने के बाद 1 सितंबर को पटना में खत्म की जाएगी.


रविवार को सासाराम में हुई इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार समेत कई नेता शामिल हुए. इस मौके पर राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और जनता को अब इन्हें सत्ता से बाहर करना होगा.




 

ليست هناك تعليقات