उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां के अजीतमल थाना क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा का एक पुराना वीडियो इ...
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां के अजीतमल थाना क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक खुद को एसओजी औरैया पुलिस बताकर टोल टैक्स से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में भाजपा का झंडा और वाहन पर सायरन बजता भी देखा जा सकता है.
युवकों ने टोल टैक्स देने से बचने के लिए ये तरकीब निकाली. वायरल हो रहे इस 35 सेकंड के वीडियो में दो युवक एक वाहन में सवार नजर आ रहे हैं. वो टोल कर्मियों को यह कहकर टोल पार कर रहे हैं कि ऊपर से मैसेज है. दोनों खुद को एसओजी औरैया पुलिस बता रहे हैं. वाहन पर भाजपा का झंडा लगा है और लगातार सायरन बजाया जा रहा है.
बिना किसी रोक के आगे बढ़ जाते हैं युवक
इससे टोल पर मौजूद लोग भ्रमित हो जाते हैं और दोनों युवक बिना किसी रोकटोक के आगे बढ़ जाते हैं. क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया में 35 सेकंड का एक वीडियो वायरल है. वीडियो थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया के अनंतराम टोल प्लाजा का बताया जा रहा है.
पुलिस का नाम लेकर टोल क्रॉस किया
इस वायरल वीडियो में वाहन पर सवार दो व्यक्ति क्रमशः ऋषि दुबे पुत्र शेष नारायण दुबे निवासी विद्यानगर बाबरपुर थाना अजीतमल और अंकित तिवारी पुत्र विनय तिवारी निवासी बनारसी दास थाना कोतवाली औरैया द्वारा अनंतराम टोल प्लाजा क्रॉस करते समय एसओजी औरैया पुलिस का नाम लेकर टोल क्रॉस किया गया है.
यह वायरल वीडियो लगभग 2 वर्ष पुराना बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर थाना अजीतमल में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ليست هناك تعليقات