नई दिल्ली, एजेंसी। देश के 23 प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों की सर्वोच्च समन्वय संस्था आईआईटी काउंसिल ने सोमवार को निर्णय लिया कि एआई के युग म...
नई दिल्ली, एजेंसी। देश के 23 प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों की सर्वोच्च समन्वय संस्था आईआईटी काउंसिल ने सोमवार को निर्णय लिया कि एआई के युग में पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए एक टास्क फोर्स गठित किया जाएगा। यह टास्क फोर्स उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगा। दो वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित 56वीं काउंसिल बैठक में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी आईआईटी से आग्रह किया कि वे अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी पाठ्यक्रम तैयार करे। बैठक में पीएचडी शिक्षा में सुधार, शोध के व्यावसायिकीकरण, अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग बढ़ाना, श्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करना और आईआईटी की प्रतिष्ठा को उन्नत शोध केंद्रों के रूप में तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।
ليست هناك تعليقات