दिल्ली में हाल ही में कांग्रेस की सांसद की चेन चोरी हो गई थी. 4 अगस्त को चेन चोरी हुई थी. इसी के बाद सांसद के शिकायत दर्ज कराने पर महज 48 घ...
दिल्ली में हाल ही में कांग्रेस की सांसद की चेन चोरी हो गई थी. 4 अगस्त को चेन चोरी हुई थी. इसी के बाद सांसद के शिकायत दर्ज कराने पर महज 48 घंटों में दिल्ली पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. लेकिन, जहां पुलिस ने 48 घंटों में चोर को दबोच लिया. वहीं, दूसरी तरफ आम जनता के मोबाइल फोन जब चोरी हो जाते हैं तब इन केस में सिर्फ 30 प्रतिशत मोबाइल फोन ही वापस मिल पाते हैं.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
दिल्ली में जब आप मेट्रो-बस में सफर करते होंगे, तो खास ध्यान अपने फोन पर रखते होंगे कि कहीं भीड़ की आड़ में कोई फोन न चुरा कर फरार हो जाए. वहीं, कभी अगर ऐसी अनहोनी भी हो जाए तो कई केस में लोग शिकायत दर्ज कराने के बाद महीनों इंतजार करते हैं लेकिन मोबाइल वापस नहीं मिलता. लेकिन, इसी बीच चलिए पहले यह जान लेते हैं कि पुलिस ने यह चेन कैसे वापस ढूंढी.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम सोहन रावत है. पुलिस ने आगे बताया कि रावत पहले भी 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने बताया, चेन चाणक्यपुरी इलाके में चोरी हुई थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने विभिन्न रास्तों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करके उनका अच्छी तरह से जांच की. मिले सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण जिलों के साथ-साथ एएटीएस और आरके पुरम पुलिस स्टेशन की टीमों ने अभियान चलाया और इसी के तहत आरोपी को दबोचा गया.
30% मोबाइल ही मिल पाते हैं वापस
जहां 48 घंटों में चेन पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली वहीं, दूसरी तरफ आए दिन लोगों के फोन चोरी होते हैं. वो शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन, महज 30 प्रतिशत ही ऐसे खुशनसीब हैं जिनके फोन वापस मिल पाते हैं. 11 मार्च को गृह मंत्रालय से लोकसभा में यह सवाल किया गया था और दिल्ली में 2019 से लेकर 11 मार्च 2025 तक जितने भी खोए हुए मोबाइल फोन वापस हासिल किए गए हैं उनकी जानकारी मांगी गई.
इस सवाल के जवाब में ही यह आंकड़े सामने आए थे कि साल 2019 से 28 फरवरी 2025 तक कितने खोए हुए मोबाइल वापस हासिल किए गए. नीचे टेबल से आंकड़े समझते हैं.
2019 से 28 फरवरी 2025
साल | कितने फोन चोरी हुए | कितने वापस मिले |
2019 | 3,549 | 1,240 |
2020 | 5,580 | 1,668 |
2021 | 6,989 | 1,950 |
2022 | 6,382 | 1,919 |
2023 | 5,873 | 1,775 |
2024 | 4,749 | 1,572 |
2025 | 589 | 165 |
जवाब में यह भी बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने अपराध नियंत्रण और दिल्ली में कानून-व्यवस्था के हालात में सुधार के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं. जिनमें सड़कों पर पुलिस की बढ़ती उपस्थिति, स्थानीय पुलिस, पीसीआर शामिल है.
कर्मचारियों और यातायात पुलिस की गश्त, स्थानीय पुलिस की दोपहिया वाहनों की नियमित जांच और यातायात एवं पीसीआर के साथ संयुक्त जांच, शहर के अपराध प्रभावित क्षेत्रों में गश्त के लिए प्रखर (स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वैन), संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई, जन संपर्क के माध्यम से नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग शामिल हैं.
झपटमारी-डकैती में आई कमी
दिल्ली पुलिस ने रविवार को 2025 की पहली तिमाही के अपराध के आकड़े जारी किए हैं, जिससे पता चला कि इस साल शहर में सड़क अपराधों में काफी कमी आई है. पिछले साल के मुकाबले (जनवरी-मार्च) की तुलना में झपटमारी में लगभग 38% की कमी आई है, वहीं डकैती की घटनाओं में लगभग 26% की कमी आई है.
महिलाओं के खिलाफ अपराध में आई कमी
2024 की तुलना में 2025 की पहली तिमाही में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भी काफी कमी आई है. बलात्कार के मामलों में 2024 की तुलना में लगभग 19% की कमी आई है, जबकि छेड़छाड़ और छेड़छाड़ के मामलों में लगभग 15% की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, हत्या के मामले 2023 में 115 से 2024 में 105 तक 8.7% की कमी के साथ घटे, वहीं, 2024 में 105 और 2025 में 107 मामलों के साथ 1.9% का मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया. हत्या के प्रयास के मामलों में 17.2% की कमी आई.
ليست هناك تعليقات