उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. लाल रंग की कार ने बीच चौराहे पर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. दिल दहला देने...
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. लाल रंग की कार ने बीच चौराहे पर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे की है.
यहां पर कार सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. स्कूटी को महिला चला रही थी. साथ में उसमें उसकी एक बेटी और बेटा भी था. गनीमत यह रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. टक्कर लगने के बाद महिला स्कूटी से गिरने के बाद तत्काल उठी. उसने कार सवार को रोकने का प्रयास किया. यही नही मौजूद पुलिस कर्मियों के सामने ही कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. जब सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस की किरकिरी होने लगी. तब पुलिस ने कार का 5500 रुपये का ई चालान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली.
वहीं, पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग इस घटना में घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पूर्वी बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाला फेरी घाट पर हुआ. यात्रियों से भरी बस सुबह करीब 7:30 बजे एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई.
शुक्रवार सुबह पूर्व बर्धमान से दुर्गापुर जा रही एक प्राइवेट यात्री बस ने एक खड़े हुए ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था, लेकिन बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिसके बाद ये घटना हुई. इस घटना के बाद पूर्वी बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के नाला फेरी घाट इलाके में यातायात भी बाधित हो गया.
बिहार के रहने वाले थे सभी यात्री
सभी बस यात्री बिहार के मोटियार थाना क्षेत्र के चिरैया सरसावा घाट इलाके के रहने वाले हैं. यात्री गंगा स्नान करने के लिए पश्चिमी छोर पर आए थे. स्नान के बाद वह बस से घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया और बस में सवार 45 यात्री, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे. इनमें से 35 लोग घायल हो गए और 10 यात्रियों की मौत भी हो गई. घायलों को बर्धमान के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ड्राइवर को नींद आने का शक
हादसे के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया. पुलिस को शक है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी. तभी ये हादसा हुआ. एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट बस तीर्थयात्रियों को लेकर पूर्व बर्धमान से दुर्गापुर जा रही थी. तभी वह सड़क पर खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ليست هناك تعليقات