तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में ठगों मे खजाने के घड़े और सोने के सिक्कों के नाम पर एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये ठग लिए. ठगे जाने का एहसास हो...
तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में ठगों मे खजाने के घड़े और सोने के सिक्कों के नाम पर एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये ठग लिए. ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित व्यवसायी ने चिव्वेमला थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया. सूर्यापेट जिला नगरपालिका के तेलबंडा कॉलोनी के पसुपुला गणेश और ओरसु चंतिली मजदूरी करते थे.
सूर्यापेट के व्यवसायी निम्मानगोटी वेंकटेश्वरलु ने हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे एक होटल का निर्माण कार्य शुरू किया है. पसुपुला गणेश और ओरसु चंतिली इस होटल के निर्माण में काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों की नियत बिगड़ी. दोनों जानते थे कि व्यवसायी वेंकटेश्वरलु के पास बहुत सारा पैसा है. ठगों ने उनसे ठगी की योजना बनाई. फिर अपने दोस्तों के साथ गिरोह बनाया.
ठगों ने व्यवसायी को ऐसे जाल में फंसाया
इसके बाद ठगों ने निम्मानगोटी वेंकटेश्वरलु को बताया कि जब वो दूसरे इलाके में काम कर रहे थे उनको मिट्टी की खुदाई के दौरान सोने के सिक्कों से भरे घड़े मिले थे. इतना ही ठगों ने व्यवसायी वेंकटेश्वर को अपने जाल में फंसाने के लिए घड़े और उसमें सोने के सिक्कों का फर्जी वीडियो भी दिखाया. इसके बाद वेंकटेश्वरलू ने सोने के सिक्कों से भरे घड़े खरीदने का फैसला किया.
ठगों ने व्यवसायी को कहा कि को वो बहुत ही कम कीमत पर 20 लाख रुपये में वो सोने के सिक्कों से भरे घड़े उनको दे देंगे. इसके बाद व्यवसायी ने ठगों को 20 लाख रुपये दे दिए, लेकिन पैसे मिलने के बाद भी ठगों ने व्यवासायी को सोने के सिक्कों से भरे घड़े नहीं दिए और मनगढ़ंत कहानियां सुनाईं. फिर जब व्यवसायी को ये एहसास हुआ कि उनको ठगा गया, तो वो चिव्वेमला थाना पहुंचे.
पुलिस ने जब्त किए 13.5 लाख रुपये नकद
इसके बाद व्यवसायी ने पुलिस में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ठगी के इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने ठगों के पास से 13.5 लाख रुपये नकद जब्त किए. सूर्यापेट डीएसपी प्रसन्ना कुमार ने जनता को ऐसे ठगों और धोखेबाजों से सावधान रहने और लालच में पड़कर पैसा न गंवाने की सलाह दी.
ليست هناك تعليقات