Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

टेनिस - सिनेर ने हार्डकोर्ट पर लगातार 25वीं जीत से कटाया सेमीफाइनल का टिकट

सिनसिनाटी ओपन : इटली के यानिक ने अलिआसिमे को शिकस्त दी, एटमाने 10 साल में पुरुषों के वर्ग में अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर बने...



सिनसिनाटी ओपन : इटली के यानिक ने अलिआसिमे को शिकस्त दी, एटमाने 10 साल में पुरुषों के वर्ग में अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर बने सिनेर ने हार्डकोर्ट पर लगातार 25वीं जीत से कटाया सेमीफाइनल का टिकट सिनसिनाटी ओपन हार्ड कोर्ट पर लगातार 25 से ज्यादा मैच जीतने वाले नाम देश लगातार जीत रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 56 नोवाक जोकोविच सर्बिया 35 एंडी मरे अमेरिका 28 राफेल नडाल स्पेन 26 यानिक सिनेर इटली 25 मुझे लगा कि मैं बहुत अच्छी वापसी कर रहा हूं। यही मेरा मुख्य बिंदु था, जिसने मुझे अच्छी सर्विस करने का आत्मविश्वास दिया। दूसरे सेट में जब उन्होंने मेरी सर्विस तोड़ी तो मैं थोड़ा पिछड़ गया था।

मुझे खुशी है कि मैंने उनकी सर्विस जल्दी ही तोड़ दी। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं शानदार टेनिस खेल रहा हूं। -यानिक सिनेर, टेनिस खिलाड़ी, इटली ओहियो (अमेरिका), एजेंसी। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनेर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने गुरुवार रात खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेलिक्स ऑगर-अलिआसिमे को पराजित कर दिया। साथ ही वह 21वीं सदी में हार्टकोर्ट पर लगातार 25 मैच जीतने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। दिग्गजों की सूची में : इटली के 23 साल के सिनेर ने अलिआसिमे को लगातार सेट में 6-0, 6-2 से शिकस्त दी। इसके साथ ही उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा ली है। वह फेडरर और जोकोविच जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं। इतालवी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑगर-अलियासिमे खिलाफ पहला सेट मात्र 27 मिनट में जीत लिया। इसके बाद कनाडाई खिलाड़ी ने सिनेर की सर्विस तोड़ी। लेकिन सिनेर ने वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की। अब एटमाने से सामना : सेमीफाइनल में सिनेर का मुकाबला फ्रांस के टेरेंस एटमाने से होगा। क्वालिफायर खिलाड़ी एटमाने ने सभी को चौंकाते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के होल्गर रूने को लगातार सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 23 वर्षीय एटमाने ने डेनमार्क के विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। बाएं हाथ के एटमाने 10 सालों में पुरुषों के सिनसिनाटी टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर हैं। अमेरिकी बेन शेल्टन ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चेक गणराज्य के जिरी लेहेका को 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय शेल्टन अंतिम आठ में तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ेंगे। कुदेरमेतोवा और ग्राचेवा क्वार्टर फाइनल में महिला वर्ग में वेरोनिका कुदेरमेतोवा और वारवारा ग्राचेवा ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया। रूसी खिलाड़ी कुदेरमेतोवा ने उलटफेर करते हुए 31वीं वरीय पोलैंड की माग्दा लिनेट को 6-4, 6-3 से हराया। दूसरी ओर रूसी-फ्रेंच खिलाड़ी ग्राचेवा ने जर्मनी की एल्ला सिडेल को 2-6, 6-1, 6-1 से हारकर बाहर कर दिया।




ليست هناك تعليقات